back to top

इंदौर शहर के धार्मिक और पर्यटन स्थल

Date:

मध्य प्रदेश का इंदौर जिला प्रमुख शहरों में से एक है, यह जिला टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है, यह स्वच्छता के मामले में भारत का प्रथम जिला है। इंदौर शहर अपने भोजन के लिए भी प्रसिद्ध है। हम आपको इंदौर शहर के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे।


1- पातालपानी – मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का पातालपानी जलप्रपात मशहूर है, यह इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। यह इंदौर मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर स्थित है। पातालपानी जलप्रपात बहुत ही लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी है यहां के लिए महू से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है पातालपानी जलप्रपात का क्षेत्र बहुत ही हरा भरा और सुंदर है। इस जलप्रपात का पानी लगभग 300 फीट ऊपर से गिरता है। यहां पानी का प्रभाव वर्षा के मौसम के तुरंत बाद सबसे अधिक होता है। यहां चारों तरफ फैली हुई हरियाली और घुमावदार पहाड़ियां आपका मन मोह लेती हैं। यह भारत के खतरनाक वॉटरफॉल में से एक है। यहां पर थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर जान जा सकती है। यहां पर ज्यादातर सैलानी दिसंबर जनवरी के माह में आते हैं। बारिश के दौरान यहां पर आना खतरनाक साबित हो सकता है। सर्दियों में यह उपयुक्त स्थान माना जाता है। गर्मियों में यह जलप्रपात सूख जाता है और यहां गर्मी भी अत्यधिक पड़ती है।


2- तिंछा फॉल – तिंछा वॉटरफॉल इंदौर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, इंदौर के लोगों के लिए यह वॉटरफॉल खास पिकनिक स्थान है। यहां जल बहुत ऊंचाई से गिरता है। इंदौर के साथ-साथ अन्य शहरों के लोगों का पर्यटक स्थल भी है। यह वॉटरफॉल अत्यधिक जानलेवा साबित हो सकता है इस कारण सरकारी प्रतिबंध लगाए गए हैं इससे आप यहां केवल ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं।


3- रालामंडल अभयारण्य – इंदौर शहर में रालामंडल अभयारण्य का विशेष स्थान है यह मानव निर्मित है यह इंदौर मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर्यटकों के लिए खूबसूरत डियर पार्क बनाया गया है, डियर पार्क के अंतर्गत आप सफारी का मजा ले सकते हैं यहां पिकनिक कर सकते हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के वन्य जीव देखे जा सकते हैं।


4- देवास टेकरी – देवास टेकरी इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर यह एक छोटी सी पहाड़ी है, यहां पर आप घूमने दर्शन करने के साथ-साथ पिकनिक का मजा ले सकते हैं। यहां पर पिकनिक के लिए टूरिस्ट और दर्शनार्थी आते हैं। पहाड़ी पर स्थित होने से आप यहां पर जाने के लिए ट्राम का उपयोग कर सकते हैं और इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं।


5- शीतला माता फॉल – शीतला माता फॉल इंदौर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां पर दो झरने हैं जिसमें से एक झरना बहुत ही रिस्की माना जाता है। यह स्थान मनोरम दृश्य के लिए प्रसिद्ध है, यहां पर खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है।


6- वाचू पॉइंट – वाचू प्वाइंट इंदौर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, बारिश के मौसम में यहां पहाड़ियों के बीच से गुजरते हुए बादलों को देखा जा सकता है जो की बहुत सुंदर लगते हैं, यह एक हिल स्टेशन है। यहां से ही मालवा का पठार प्रारंभ होता है। पहाड़ पर स्थित होने के कारण पाइप के द्वारा पानी पहाड़ों पर पहुंचाया जाता है। यहां पर रुकने की व्यवस्था होती है, होटल, रिसोर्ट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेस्ट हाउस उपलब्ध हैं।


7- चोरल नदी डैम – चोरल नदी डैम मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का मुख्य टूरिस्ट स्थान है। यह डैम ठंडा और साफ पानी से भरा हुआ है, इसके चारों ओर हरे-भरे पेड़ और छोटी-छोटी पहाड़ियां हैं। यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है, यहां स्पीड व पैडल बोट की सवारी की जा सकती है।


8- गुलावत – गुलावत इंदौर जिले से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह इंदौर जिले में लोटस वैली के नाम से प्रसिद्ध है। यहां की झील में लाखों कमल एक साथ खिलते हैं। यहां का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है, यहां की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही मनमोहक है।


इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, लालबाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता का मंदिर, पित्र पर्वत तथा जानापाव आदि स्थल प्रसिद्ध है। इंदौर के पास गिदिया खोह वॉटरफॉल, हत्यारी खोह वॉटरफॉल, भैरव कुंड वॉटरफॉल, बामनिया कुंड वॉटरफॉल जलप्रपात मौजूद हैं। जहां लोग आनंद प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पिथौरागढ़ के दार्शनिक स्थल तथा पर्यटन स्थल

पिथौरागढ़ उत्तराखंड का एक जिला है यह लगभग 7090...

बागेश्वर के दार्शनिक स्थल व पर्यटन स्थल –

उत्तराखंड का बागेश्वर जिला अपने दार्शनिक स्थल तथा पर्यटन...

Cleaning, Transforming, and Modeling Data Through Data Analysis

What Is Data Analysis? In science, data analysis uses a...

Actor-Critic Model

In a simple term, Actor-Critic Model is a Temporal...